HomeBiharआ गई राहत की खबर, इस तारीख को बिहार में मानसून की...

आ गई राहत की खबर, इस तारीख को बिहार में मानसून की एंट्री, जल्द मिलेगी गर्मी से राहत

लाइव सिटीज, पटना: सूरज के तल्ख तेवर से सूबे में गर्मी कहर बरपा रही है। इस बीच मानसून के आगमन की राह भी तैयार हो रही है। 22 जून तक यह बिहार में प्रवेश कर सकता है। उधर, पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिकतर जिले प्रचंड ताप और हीट वेव से परेशान हैं। वहीं उत्तर बिहार के दो जिले अररिया और किशनगंज में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया में 20 और 21 जून को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

जबकि 22 जून को इन जिलों के अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के अन्य जिलों में विशेषकर उत्तर बिहार में 21 जून से 23 जून के बीच कई जगहों पर गरज तड़क के साथ बारिश हो सकती है

मौसमविदों का कहना है कि पिछले 18 दिनों से पश्चिम बंगाल और बिहार की सीमा पर इस्लामपुर में अटके मानसून के करंट के प्रसार की परिस्थतियां अब तेजी से तैयार होने लगी हैं। इसके मुताबिक 21 से 22 जून तक बिहार में किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते मानसून की दस्तक हो सकती है। मानसून के आगमन के साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। पटना सहित कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो अगला दिन बाद चार डिग्री की कमी आ सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments