लाइव सिटीज, पटना: BJP की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. बुधवार को रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुना गया. वे दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. रेखा गुप्ता के सीएम चुने जाने पर एनडीए समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं.
इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली विधायक दल की नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.
डिप्टी सीएम ने आगे लिखा कि मेरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की डबल इंजन सरकार नए कीर्तिमान रचेगी और हमारे पूर्वांचल के भाई-बहन दिल्ली में आपदामुक्त होकर खुलकर सांस ले सकेंगे. अनंत मंगलकामनाएं.
रेखा गुप्ता को विधायक दल की नेता चुने जाने पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता को दिल्ली विधानसभा के लिए बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं