लाइव सिटीज, पटना: कभी नीतीश कुमार के साथ रहे बिहार के चर्चित नेता आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी आप सब की आवाज (आसा) का विलय जन सुराज पार्टी में कर दिया है. रविवार को पटना में प्रशांत किशोर के साथ प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी गयी.
रविवार को पटना में प्रेस वार्ता में प्रशांत किशोर ने कहा कि जब लालू प्रसाद और नीतीश कुमार एक साथ 2015 में साथ हुए थे. इस समय से पहले प्रशांत किशोर और रामचंद्र प्रसाद सिंह के साथ आए थे. सभी राजनीतिक दल का अपना अपना काम है. आरसीपी सिंह को जितना संगठन का काम करने का अनुभव है, उतना किसी अन्य नेता के पास नहीं है.
बिहार के लोग चाहते हैं कि एक ऐसी पार्टी जिसमें क्राइम, करप्शन एवं कम्युनिज्म नहीं हो. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जन सुराज बिहार में आया. नीतीश कुमार अब मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. सरकार नहीं चला रहे हैं. कुछ अधिकारी और चार-पांच ठेकेदार टाइप के नेता सरकार चला रहे हैं.
आरसीपी सिंह ने कहा कि हम और प्रशांत किशोर, एनडीए गठबंधन के लिए भी काम किए हैं. इंडिया गठबंधन के लिए भी काम किए, लेकिन अब घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जन सुराज सुराज का मतलब होता है जनता का सुंदर राज