लाइव सिटीज पटना: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट विस्तार हुआ. सहरसा जिले के सोनबरसा से जेडीयू विधायक रत्नेश सदा ने मंत्री पद की शपथ ली. अब उन्हें विभाग भी मिल गया है. रत्नेश सदा को जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष सुमन का ही एससी-एसटी कल्याण विभाग दिया गया है. कैबिनेट सचिवालय ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. किसी अन्य मंत्री के प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राज्यपाल के आदेश पर कैबिनेट ने आदेश जारी किया है.
दरअसल आज रत्नेश सदा को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. सदा को पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन की जगह मंत्री बनाया गया है. सुमन ने पिछले दिनों मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सीएम नीतीश ने अपने भरोसेमंद रत्नेश सदा को कैबिनेट में जगह दी है. शपथ लेने के बाद उन्होंने सीएम के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गले लगाकर शुभकामनाएं दी.
पटना स्थित राजभवन के सभागार में शुक्रवार सुबह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी समेत महागठबंधन के अन्य नेता शामिल हुए. राज्यपाल ने समारोह में रत्नेश सदा को मंत्री की पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्हें एससी-एसटी कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले संतोष सुमन के पास यह विभाग था.
बता दें कि शुक्रवार को जब रत्नेश सदा मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंचे तो यहां कई मंत्री पहुंचे हुए थे. रत्नेश सदा के शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव समेत अन्य कई मंत्री मौजूद रहे. जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे. इस मौके पर रत्नेश सदा की मां, उनकी पत्नी, बेटा और बहू भी थे. रत्नेश सदा 2010 में पहली बार जेडीयू कोटे से सोनबरसा राज सुरक्षित सीट से विधायक बने. उन्हें लगातार तीन बार जीत मिली है.