लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आज लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने सिवान, सारण, पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, लखीसराय और मुंगेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा यहां पर व्रजपात और बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगीं.
वहीं, जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उनमें सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, जमुई, बांका, दरभंगा, मधुबनी, पटना, गोपालगंज, सिवान, भोजपुर और नालंदा शामिल है.इन जिलों में आज ठनका, हवा, आंधी-तूफान और बारिश होने की संभावना है. साथ ही यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि अगर कोई येलो और ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में बाहर है तो वो तुरंत पक्के मकान में चला जाए. साथ ही लोग ऊंचे पेड़ और बिजली के खंबों से दूर रहें.