HomeBiharनई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के लिए रेल मंत्री जिम्मेदार' लालू का...

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के लिए रेल मंत्री जिम्मेदार’ लालू का आरोप- मिसमैनेजमेंट के कारण हादसा

लाइव सिटीज, पटना: पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मृतक परिवार के साथ उनकी संवेदना है लेकिन इस घटना के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अपनी जिम्मेदारी लेना चाहिए. लालू ने कहा कि मिसमैनेजमेंट और लापरवाही के कारण इतने लोगों की मौत हुई है.

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने दिल्ली भगदड़ पर दुख जताते हुए कहा, ‘बहुत दुखद घटना घटी है. हम सब लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. ये रेलवे की गलती है. रेलवे के मिसमैनेजमेंट और लापरवाही के कारण इतने लोगों की मौत हुई है. हमें काफी अफसोस है.

पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने कहा कि रेलवे प्रशासन ने अगर बेहतर इंतजाम किया होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. लालू ने कहा, ‘ये एकदम रेलवे का फेल्योर है. रेल मंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments