लाइव सिटीज, पटना: प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि कांग्रेस, राजद जैसे विपक्षी दल देश के एक प्रमुख उद्योगपति पर अनर्गल आरोप लगा कर भारतीय पूंजी बाजार और तेजी से बढती अर्थव्यवस्था पर हमला कर रहे हैं। राहुल गाँधी भारत विरोधी टूलकिल का हिस्सा बन कर निवेशकों का भरोसा तोड़ना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक स्वदेशी कंपनी पर लगे आरोप का बचाव करने के बजाय अपने देश के उद्द्योगपति के खिलाफ माहौल बना एक दिन में 2.5 करोड़ छोटे निवेशकों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। डाक्टर सुमन ने कहा कि राहुल गाँधी का अमेरिकी अदालत में दायर एक आरोपपत्र के आधार पर भारतीय कंपनी ( अडाणी समूह) के विरुद्ध बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण और गैरजिम्मेदाराना आचरण है।
डाक्टर सुमन ने कहा कि संसद का सत्र शुरू होने से पहले हर बार कांग्रेस और उसके मित्र दल जार्ज सोरेस जैसे विदेशी आकाओं के इशारे पर देश में आर्थिक-राजनीतिक अस्थिरता का वातावरण पैदा करने की कोशिश करते हैं।उन्होंने कहा कि जब संयुक्त अरब अमीरात और रूस के बाद गुआना प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने वाला 18 वां देश बन रहा है, तब उनकी विश्वसनीयता खत्म करने का राहुल गाँधी का दावा सूरज पर थूकने जैसी हरकत है।