लाइव सिटीज, कटिहार: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कटिहार में मछुआरे और मखाना किसान समुदायों के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. वहीं इंडिया ब्लॉक के अन्य बड़े नेता भी उनके साथ थे
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे हैं. तेजस्वी और राहुल के साथ वो इलाके के लोगों से मिलते हुए नजर आएं. इस दौरान लोगों में राहुल गांधी से मिलने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखे. भीड़ का अनुमान लगाते हुए यहां प्रशासन और पुलिस पहले से ही पूरी तरह से अलर्ट है.
तेजस्वी यादव ने अपने उपर हुए एफआईआर के सवाल पर कहा कि “FIR से कौन डरता है? ‘जुमला’ शब्द कहना भी अपराध हो गया है. वे सच बोलने से घबराते हैं. हम किसी FIR से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं.