HomeBiharराहुल-तेजस्वी की खानकाह रहमानी में अमीरे शरीयत से मुलाकात, सियासी गलियारों में...

राहुल-तेजस्वी की खानकाह रहमानी में अमीरे शरीयत से मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा तेज

लाइव सिटीज, मुंगेर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव मिलकर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं. शुक्रवार को इस यात्रा का छठा दिन है. राहुल गांधी का काफिला मुंगेर के जमालपुर पहुंचा है. इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खानकाह रहमानी के मौलाना से मुलाकात करने पहुंचे. करीब 20 मिनट तक ये मुलाकात चली.

जिस खानकाह रहमानी जाकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मौलाना से मुलाकात की. उस खानकाह का लंबा इतिहास है. यह खानकाह 1901 में मौलाना मोहम्मद अली मुंगरी ने स्थापित की थी. तब से यह केंद्र सिर्फ सामाजिक सुधार का ही केंद्र नहीं रहा बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों की मदद भी करता रहा. साथ ही अब यह इंजीनियरों की खान बन गया है

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ऐसे पहले नेता नहीं हैं जो इस खानकाह में गए हैं. बल्कि यहां महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, अबुल कलाम आजाद और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे लीडर्स भी आकर रुके हैं. राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी इस खानकाह का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा ऐसे कई नेता हैं जो इस खानकाह में जा चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments