HomeBiharSIR के विरोध में 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा करेंगे राहुल-तेजस्वी,...

SIR के विरोध में 17 अगस्त से वोट अधिकार यात्रा करेंगे राहुल-तेजस्वी, पढ़ें पूरी डिटेल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में SIR के विरोध बिहार में 17 अगस्त से महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा रोहतास से शुरू होगी. राहुल गांधी तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के तमाम बड़े नेता यात्रा में शामिल होंगे. ये यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से होकर पटना में संपन्न होगी

यात्रा को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “वोट अधिकार यात्रा का मकसद उन लाखों मतदाताओं की पहचान और सहायता करना है, जिनके नाम SIR प्रकिया के दौरान मतदाता सूची से काट दिए गए हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोगों के नाम बड़ी संख्या में हटाए गए हैं, जो हमारे नेता राहुल गांधी की पूर्व आशंका को सही साबित करता है.

उन्होंने कहा कि, “वोट अधिकार यात्रा सिर्फ कांग्रेस की नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की भी आवाज होगी. पूरे देश से इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल लेंगे. जल्द रूट चार्ट जारी किया जाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments