लाइव सिटीज, सीतामढ़ी: बिहार में इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अपने 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंच गई है, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव प्रसिद्ध जानकी देवी मंदिर में माता सीता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
गुरुवार सुबह 8:30 बजे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने माता जानकी के मंदिर में दर्शन किए. इस पवित्र स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया. जानकी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान की तस्वीरों को कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया गया है.
ये यात्रा गयाजी, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी और दरभंगा से होते हुए 12वें दिन सीतामढ़ी पहुंची हैं. सीतामढ़ी से वोटर अधिकार यात्रा पश्चिमी चंपारण, सारण, भोजपुर होते हुए 16वें दिन पटना पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि एक सितंबर को यात्रा के समापन के मौके पर रैली की बजाए पटना मार्च का प्लान है, जिसे महागठबंधन के शीर्ष नेता विभिन्न जगहों पर संबोधित करेंगे.