लाइव सिटीज, कटिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव पूर्णिया में अपनी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हुए. इसी बीच उनके साथ लोगों की बहुत भीड़ दिखाई दी.
पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मिले. इसी बीच राहुल ने पप्पू यादव का हाथ पकड़ा. वहीं, स्वास्थ्य को लेकर हो रही चर्चा के बीच राहुल ने चुटकी लेते हुए पप्पू यादव से कहा कि कि वजन और पेट कम कीजिए.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि “किरेन रिजिजू कांग्रेस से ‘मलाई’ खाने के लिए उधर चले गए थे.उनसे अरुणाचल में चीन द्वारा बनाए गए गांव के बारे में बोलने के लिए कहें