HomeBiharआज पटना आएंगे राहुल गांधी, लालू-तेजस्वी से मुलाकात तय करेगी INDIA गठबंधन...

आज पटना आएंगे राहुल गांधी, लालू-तेजस्वी से मुलाकात तय करेगी INDIA गठबंधन का भविष्य?

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पटना में 5 घंटे के दौरान कई कार्यक्रम है. राजधानी पटना में बापू सभागार में सिविल सोसाइटी के कार्यक्रम संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. इसमें वह मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं. इसके बाद प्रदेश के पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम भी जाएंगे जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और अगले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित करेंगे.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उत्साह का माहौल है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बिहार आना बड़ी बात है. हालांकि, सबकी नजरें इस बात पर भी टिकी रहेंगी कि क्या वह राजद अध्यक्ष लालू यादव और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलेंगे या नहीं. दरअसल, कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने खुले तौर पर कहा था कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव के लिए था.

राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे बापू सभागार में जाएंगे जहां वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी का यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है. इसके बाद वह पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचेंगे. राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों के बीच कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments