लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर छठ के बाद आज से राजनीतिक दलों की रैलियां जोर पकड़ने लगेगी. एनडीए हो या फिर महागठबंधन दोनों की तरफ से ताबड़तोड़ जनसभाएं होने वाली है. महागठबंधन की बात करें तो, आज से बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मौजूदगी भी दिखने वाली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी की मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रैली होने वाली है.
आज के बाद सात नवंबर तक ताबड़तोड़ जनसभाएं राहुल गांधी की होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, बरबीघा और नालंदा में 30 अक्टूबर को राहुल गांधी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद खगड़िया में दो नवंबर को, पूर्णिया और बहादुरगंज में चार नवंबर को, पांच नवंबर को औरंगाबाद और वजीरगंज और आखिरी दिन सात नवंबर को राहुल गांधी की रैली बिहार के फारबिसगंज और बरारी में होने वाली है.
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की भी रैली होने वाली है. बिहार में टोटल 6 रैलियां प्रियंका गांधी करेंगी. तीन नवंबर को लखीसराय और रोसड़ा, छह नवंबर को गोविंदगंज और चनपटिया और आठ नवंबर को कदवा और कस्बा में रैलियों में प्रियंका गांधी शिरकत करेंगी. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, 31 अक्टूबर को कुचायकोट में, तीन नवंबर को अमरपुर में और पांच नवंबर को कुटुंबा में रैली होगी.
