लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दसवें दिन सोमवार को कानून व्यवस्था और अपराध के सवाल पर विपक्ष सरकार पर हमलावर दिखा। सदन के भीतर विधानसभा में इस सवाल पर नारेबाजी करते विपक्षी विधायक वाक आउट कर गए तो सदन के बाद भी जमकर शोर शराबा किया।
विधान परिषद में नेता विरोधी दल और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का रौद्र रूप देखने को मिला। विधान परिषद के गेट पर सहयोगी विधायकों के प्रदर्शन में शामिल राबड़ी देवी ने कहा कि आज बिहार में कैसा मंगलराज है जहां दारोगा और सिपाही भी मारे जा रहे हैं।
राबड़ी देवी ने कहा कि होली में दो दिनों में 22 लोगों की हत्या कर दी गयी। कहते हैं कि सुशासन की सरकार है लेकिन लॉ एंड ऑर्डर कहां ठीक है। बेटियों के साथ बलात्कार करके हत्या कर दी जाती है। इस सरकार में कोई नहीं बचा है। सरकार के आदमी दारोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं तो पब्लिक का क्या होगा। जब कहते हैं कि सुशासन की सरकार है तो यह सब नहीं ना होना चाहिए। दलितों, पिछड़ों के साथ अत्याचार हो रहा है। दरभंगा में एक पुलिस पदाधिकारी गांव भर के लोगों को पीट रही है। उन्होंने कहा कि जंगल राज में दारोगा, सिपाही नहीं मारे जाते थे। यह काम मंगलराज में हो रहा है। कब कौन मारा जाएगा इसका ठिकाना नहीं है।