HomeBiharबचौल के बयान पर खूब बरसीं राबड़ी देवी, बोलीं- हिम्मत है तो...

बचौल के बयान पर खूब बरसीं राबड़ी देवी, बोलीं- हिम्मत है तो बिहार से और देशभर से मुसलमानों को भगाने का काम करें

लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल के बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है। हरीभूषण सिंह बचौल के यह कहने पर कि होली के दिन मुसलमान कलेजा मजबूत कर के ही घर से बाहर निकले इसपर राबड़ी देवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने सीधे तौर पर मुसलमानों को कहा कि वह होली के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकले, वरना रंग लग जाएगा। भाजपा विधायक ने कहा कि जुम्मा 52 होता है और होली एक, ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग होली के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। अगर घर से बाहर निकलते हैं तो बड़ा दिल दिखाएं, उनके ऊपर अबीर गुलाल लगता है तो उसका विरोध नहीं करें। बचौल के इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है।

बचौल के इस बयान पर राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के विधायक को आने वाले चुनाव में बिहार की जनता सबक सिखाएगी और बिहार से भगाने का काम करेगी। जनता इन्हें बिहार के साथ साथ देश से भी भगाने का काम करेगी। उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को हिम्मत है तो बिहार से और देशभर से मुसलमानों को भगाने का काम करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments