HomeBiharबीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले प्रेम कुमार, कहा - किसी के साथ अन्याय...

बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले प्रेम कुमार, कहा – किसी के साथ अन्याय नहीं होगा

लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 18 दिसंबर से बीपीएससी70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं. गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. इस बीच प्रीलिम्स का रिजल्ट भी आ गया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं.

इसी कड़ी में बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार धरना स्थल पर अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने अभ्यर्थियों से धरना सत्याग्रह समाप्त कर पढ़ाई में लगने का आग्रह भी किया.

अभ्यर्थियों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलवाने का प्रयास करें. इसके बाद मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को मिलवाने की हर संभव कोशिश करेंगे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि किस प्रकार 6 सप्ताह से अधिक समय से अभ्यर्थी यहां दिन-रात काट रहे हैं और ठंड में भी मच्छरों के बीच रात गुजार रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments