लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज पार्टी ने जैसे ही अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की जिसके बाद बवाल मच गया। प्रशांत किशोर की पार्टी ने गुरुवार को पटना में 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, जिसके बाद पार्टी कार्यालय में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए माहौल गर्मा दिया।
बढ़ते विवाद के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “घर-परिवार की बात है। कुछ लोगों को टिकट नहीं मिला, तो उनकी नाराजगी या निराशा होना स्वाभाविक है। लेकिन जन सुराज में न पैसे का दबदबा है, न बाहुबल का असर। हमने समाज से जो वादा किया था, वही निभा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जन सुराज की व्यवस्था बनाने के लिए हजारों लोग मेहनत कर रहे हैं। “243 उम्मीदवार तो चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इनके अलावा भी हजारों कार्यकर्ता जन सुराज का चेहरा हैं। जिन लोगों को टिकट नहीं मिला, उन्हें भी उनकी योग्यता के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा,” प्रशांत किशोर ने कहा।