लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सियासी माहौल में राघोपुर सीट अब चर्चा का सबसे बड़ा केंद्र बन गई है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सबसे पहले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद, शनिवार को राघोपुर से ही अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। राघोपुर रवाना होने से पहले पटना में मीडिया से बात करते हुए पीके ने सीधे तौर पर राजद नेता तेजस्वी यादव को चुनौती दी। उनका ये बयान सीधे तेजस्वी के गढ़ को ललकारने जैसा है, जिससे यह मुकाबला राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल टक्कर बन सकता है।
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राघोपुर से उनके चुनाव लड़ने की चर्चा मात्र से ही तेजस्वी यादव दूसरी सीट की तलाश करने लगे हैं। पीके ने कहा, ‘हार का ऐसा भय है। अगर मैं स्वयं राघोपुर में उतर गया तो फिर तेजस्वी को वहां से भागना ही पड़ेगा।’ पीके ने आगे जोड़ा कि अगर वो राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं, तो तेजस्वी को दो सीटों से मैदान में उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनका हाल भी वही होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था, जब उन्हें अंततः वायनाड जाना पड़ा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी सीट पर फैसला होना बाकी है। रविवार को होने वाली केंद्रीय समिति की बैठक से पहले वो राघोपुर की जनता से मिलेंगे और उनकी राय जानेंगे। उन्होंने साफ कहा, ‘जो भी राघोपुर की जनता तय करेगी, वही किया जाएगा।’ जन सुराज नेता ने बताया कि उनकी राजनीति जनता की राय पर आधारित है और रविवार की बैठक में राघोपुर समेत अन्य सीटों को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।