लाइव सिटीज, पटना: आज लगातार 11वें दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरने पर बैठे हैं. ये लोग बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने अपने इस धरना प्रदर्शन का नाम ‘शिक्षा सत्याग्रह’ दिया हुआ है. छात्रों को राजनीतिक दलों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव के बाद अब प्रशांत किशोर ने भी खुलकर उनका समर्थन कर दिया है. आज उनकी अगुवाई में जन सुराज पार्टी इन अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग धरनास्थल से सीएम हाउस तक पदयात्रा निकालेगी
गुरुवार शाम को प्रशांत किशोर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से धरनास्थल पर जाकर मुलाकात की थी और कहा कि वह अभ्यर्थियों के साथ पदयात्रा करेंगे. बीते दिनों अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग से निकलकर आयोग कार्यालय जाकर धरना देने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने बेली रोड पर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में घायल अभ्यार्थियों से प्रशांत किशोर ने मुलाकात की और अपनी समर्थन दिया.
प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि पैदल मार्च में वह आगे आगे रहेंगे. इस मार्च में अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज नहीं करेगा और अगर ऐसा हुआ तो सरकार गिर जाएगी. अगर पुलिस ने फिर से छात्रों पर लाठीचार्ज किया तो सबसे पहले वे ही लाठी खाएंगे. दिन के 12:00 बजे सीएम हाउस तक पदयात्रा पहुंचने का कार्यक्रम है.