HomeBiharप्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, बोले- 'लड़ूंगा तो नुकसान होगा'

प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, बोले- ‘लड़ूंगा तो नुकसान होगा’

लाइव सिटीज, पटना: इस बार बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर तीसरी धुरी बनने की तैयारी में हैं। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि वो राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव इसी बीच उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उम्मीदवारी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘वो निर्णय हो गया है पार्टी में। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। पार्टी ने फैसला किया है कि मेरे पास पहले से जो काम है, उसी को अगर मैं पूरी तरीके से कर लूं तो काफी है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि ‘अगर मैं चुनाव लड़ने जाउंगा तो उससे नुकसान होगा। जन सुराज के कई प्रत्याशियों को नुकसान हो सकता है। इसीलिए पार्टी हित में मुझे जिम्मेवारी दी गई है कि मैं जो काम कर रहा हूं, वो करता रहूं। मैं जो काम कर रहा हूं वो करता रहूंगा।’ नीचे आप वो पूरा बयान सुन सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments