HomeBiharउदय सिंह को प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष,...

उदय सिंह को प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए कौन हैं पप्पू सिंह

लाइव सिटीज, पटना: जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर मजबूती से कदम आगे बढ़ा रहे हैं. प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने वाले नेताओं की तादाद भी बढ़ रही है. कोसी इलाके के बड़े चेहरे पर प्रशांत किशोर ने दांव लगाया है. कार्यकारी अध्यक्ष के बाद अब प्रशांत किशोर ने पूर्णकालिक अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगा दी है.

कोसी इलाके के कद्दावर नेता पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह ने जनसुराज पार्टी का दामन थामा है. यही नहीं प्रशांत किशोर ने पप्पू सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पप्पू सिंह अब जन सुरज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. प्रशांत किशोर ने औपचारिक रूप से इसका ऐलान भी कर दिया है.

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम उनका स्वागत करते हैं. हमें ही नहीं पूरे जनसुराज, पूरे बिहार के लोगों को उम्मीद है कि जो उनका अनुभव रहा है, उसे इस्तेमाल करते हुए वे बड़े मंच से जुड़कर बिहार के लिए कुछ करें. वे केवल जनसुराज को आगे बढ़ाएंगे ऐसा नहीं है, बल्कि पूरे बिहार को आगे बढ़ाएंगे ऐसी आशा और अपेक्षा है.

मैं पहले भी कह चुका हूं कि हमारे दल में मुझसे अधिक जानकारी और अधिक अनुभव वाले लोग हैं. उदय सिंह भी ऐसे नेता हैं जो मुझसे अधिक अनुभव रखते हैं और अधिक जानकारी भी इनके पास है. मैं कल से बिहार की यात्रा कर रहा हूं. पप्पू सिंह के साथ-साथ आरसीपी सिंह दल चलाएंगे. पार्टी को आकार देने का काम इन्हीं दो बड़े नेताओं के कंधों पर होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments