लाइव सिटीज, सुपौल: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान के बाद जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने सुपौल से बड़ा दावा करते हुए कहा कि-बदलाव अब तय है. इस बदलाव की असली ताकत हैं युवा और प्रवासी मजदूर, जिन्होंने इस बार मतदान में रिकॉर्ड भागीदारी दर्ज कराई है
सुपौल में यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार के मतदान प्रतिशत ने सत्ता के समीकरण बदल दिए हैं. उन्होंने कहा कि इतने वर्षों बाद बिहार में जनता ने भरोसे के साथ वोट किया है. पीके ने कहा कि जो मजदूर पहले दिल्ली-मुंबई की फैक्ट्रियों में मोदी-मोदी का नारा लगाते थे, आज अपने गांव लौटकर बदलाव की उम्मीद से वोट कर रहे हैं. वे अपने परिवार की महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
पीके ने इसे बिहार के राजनीतिक पुनर्जागरण का संकेत बताते हुए कहा कि यह सिर्फ वोट नहीं, बल्कि एक नई सामाजिक चेतना की अभिव्यक्ति है. प्रशांत किशोर ने अपने निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लिया
प्रशांत किशोर ने कहा, बदलाव तय है, मजदूर वर्ग नई सुबह लाएगा. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान विधानसभा चुनाव में जन सुराज की जीत की पुष्टि करते हुए कहा कि इस बार बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. उन्होंने दावा किया कि अधिक मतदान इसका संकेत है और बाहर से लौटे प्रवासी मजदूर इस बदलाव की सबसे बड़ी ताकत बनेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि जो मजदूर पहले मोदी-मोदी का नारा लगाते थे, आज वही अपने गांव लौटकर खुद के जीवन में बदलाव की इच्छा से वोट कर रहे हैं. वे न सिर्फ खुद मतदान कर रहे हैं, बल्कि अपने घर की महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
