HomeBiharचुनाव के पहले बिहार में पोस्टर वार, सम्राट चौधरी को घेरा, लिखा-...

चुनाव के पहले बिहार में पोस्टर वार, सम्राट चौधरी को घेरा, लिखा- मुरैठा खोल, बड़बोले उपमुख्यमंत्री कहां है?

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले पोस्टर के जरिए हमले किए जा रहे हैं. पटना में एक पोस्टर देखने को मिला जिसे आरजेडी नेता की ओर से लगवाया गया है. पोस्टर के जरिए सीधे तौर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर हमला बोला गया है. पोस्टर में सम्राट चौधरी की तस्वीर लगाकर उन्हें कुशवाहा विरोधी बताया गया है. लिखा गया है, “जाति की बात करते हो और कुशवाहा समाज की हत्या पर चुप्पी साधते हो.”

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले आरजेडी नेता सनत कुशवाहा ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर, आरजेडी कार्यालय और राबड़ी आवास के अलावा बीजेपी कार्यालय के सामने इस पोस्टर को लगवाया है. पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है, “मुरेठा खोल, बड़बोले उपमुख्यमंत्री कहां हैं?” उसके नीचे सम्राट चौधरी की बड़ी तस्वीर लगाई गई है तो एक साइड में सम्राट चौधरी द्वारा सम्मान करते हुए उस नेता (मंटू सिंह) की तस्वीर लगाई गई है जिस पर हत्या का आरोप है. उसके बीच में लिखा गया है, “कुशवाहा समाज अब जाग गया है. अब वह सिर्फ साथ नहीं हिसाब भी मांगेगा.”

पोस्टर में आगे लिखा गया है, “जाति की बात करते हो और कुशवाहा समाज की हत्या पर चुप्पी साधते हो. जाति के नाम पर वोट लिया अब नरसंहार पर मौन क्यों हो, इस्तीफा दो या शर्म करो.” आरजेडी ने पोस्टर के जरिए सीधे तौर पर सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कुशवाहा जाति के वोट बैंक को साधने की कोशिश की है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments