HomeBiharEVM के साथ डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए मतदान कर्मी, 18 जिलों...

EVM के साथ डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए मतदान कर्मी, 18 जिलों की 121 सीटों पर गुरुवार को मतदान

लाइव सिटीज, पटना: गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान होगा. 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है. पूर्व संध्या पर तमाम जिलों में अलग-अलग मतदान केंद्रों पर ईवीएम, वीवीपैट, स्याही, बैलेट बॉक्स और अन्य जरूरी सामग्री डिस्पैच किया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों के साथ मतदानकर्मी निकल चुके हैं.

पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर पटना के बांकीपुर क्षेत्र में बने कंट्रोल रूम से सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मी रवाना हुए. यहां जिला प्रशासन की ओर से एक डिस्पैच सेंटर बनाया गया है, जहां से मतदान कर्मियों को उनके-उनके बूथों के लिए ईवीएम मशीन, वीवीपैट, स्याही, बैलेट बॉक्स और अन्य जरूरी सामग्री सौंपी गई. बांकीपुर के एक सरकारी स्कूल को इस सेंटर के रूप में तैयार किया गया है. सुबह से ही वहां कर्मियों की लंबी कतारें लगी रहीं, जो अपने ड्यूटी स्थान के अनुसार सामग्री लेकर रवाना हो रहे थे.

डिस्पैच सेंटर में प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए अलग-अलग डेस्क बनाए गए थे. पटना साहिब, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, फतुहा, मनेर, मसौढ़ी, बाढ़, दानापुर, पालीगंज समेत सभी सीटों के लिए अलग अधिकारी तैनात किए गए थे. मतदान सामग्री का वितरण पूरी निगरानी में हुआ. सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद वहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments