लाइव सिटीज, पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर सवाल उठाया है. कहा कि लालू यादव को यह सब बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उनके राज्य में आईएएस अधिकारी की पत्नी सेफ नहीं थी. उन जंगल राज के बारे में लालू यादव क्यों नहीं कुछ कहते हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार है. लालू जी को याद करना चाहिए की 15 साल जो उनका राज था उसमें कोई शासन ही नहीं था. आईएएस ऑफिसर की पत्नी तक सेफ नहीं होती थी. वह राज लालू जी चलाते थे. उनको तो बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में आपराधिक घटनाओं का लिस्ट बनाकर रोज सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. 28 सितंबर को भी तेजस्वी यादव ने आपराधिक घटनाओं का लिस्ट जारी किया है. 20 आपराधिक घटनाओं का लिस्ट जारी किया है जिसमें बलात्कार, शोषण और दुष्कर्म की घटना शामिल है. इसी पोस्ट पर लालू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रिपोस्ट किया है.