HomeBiharकेंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दावे से सियासी हलचल, CM नीतीश को...

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दावे से सियासी हलचल, CM नीतीश को लेकर भी कही बड़ी बात

लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. इधर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय के दावे से सियासी हलचल तेज हैं. बीजेपी नेता ने दावा करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी ही जनता दल यूनाइटेड (JDU) को तोड़ने में लगी हुई है. वहीं नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिना जनाधार के नेता हो गए हैं.

नित्यानंद राय ने राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा का हवाला देते हुए दावा किया कि जदयू बिना जनाधार की पार्टी हो गई है और नीतीश कुमार हताश और निराश हो गए हैं. उनको भय है और वे तेजस्वी यादव के सभी क्रियाकलापों से अवगत हैं. वहीं उनका दावा है कि दूसरी ओर आरजेडी के लोग जेडीयू के विधायकों को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार ने बिहार को बर्बाद कर रखा है. प्रदेश बदनाम हो रहा है और राज्य के लोग भय के वातावरण में जी रहे हैं. विधि व्यवस्था चौपट हो गई है और खुलेआम अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं. रोज जघन्य वारदातों की खबरें सामने आ रहीं हैं. बालू माफियाओं और अपराधियों का राज हो गया है.

नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि बिहार में महागठबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. लोकसभा चुनाव 2024 में हम 40 की 40 सीटें जीतेंगे. बिहार के विकास की धारा जो दिल्ली से निकलकर चलती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागीरथ प्रयास से विकास की गंगा बिहार में बह रही है. उसको रोकने का अभी महागठबंधन प्रयास कर रहा है, उसको हम रोकने नहीं देंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments