लाइव सिटीज, पटना: पटना के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक इनकम टैक्स गोलंबर पर गुरुवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक बिहार पुलिस की QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की एक चारपहिया गाड़ी में आग लग गई. तेज धूप और ट्रैफिक के बीच धू-धू कर जलती गाड़ी को देख सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई.
गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी में लदे जरूरी सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन दल पहुंचा और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी
गाड़ी चला रहे QRT टीम के ड्राइवर सुशील कुमार ने लोकल 18 को बताया कि वह वाहन में कुछ तकनीकी कार्य करवाने के लिए उसे मैकेनिक के पास ले जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग भड़क गई. गाड़ी में फायर सेफ्टी के कई उपकरण पहले से लदे थे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ किया नहीं जा सका. गाड़ी में चार सूटकेस रखे हुए थे, जिनमें फायर सेफ्टी के उपकरण थे. आग लगते ही ड्राइवर ने बिना घबराए तत्काल सभी सामान को बाहर निकाल लिया और सुरक्षित जगह पर रखवा दिया.