लाइव सिटीज, पटना: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को गाली देने वाले थानेदार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, गया के आमस थानेदार ने मुकेश सहनी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए गया के आमस थानेदार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है.
वहीं, अब वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि सिर्फ लाइन हाजिर से काम नहीं चलेगा. वीआईपी दारोगा को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की मांग कर रही है. इसे लेकर डीजीपी को पत्र भी लिखा गया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गया के आमस थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें वह वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार से फोन पर बातचीत के दौरान गाली गलौज कर रहा था. दरअसल, अनिल कुमार की बाइक चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत के लिए वह थाने पहुंचे थे. जब उन्होंने इसकी जानकारी के लिए थानाध्यक्ष से सवाल किया तो उन्होंने तेवर दिखाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया