लाइव सिटीज, नालंदा: नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जदयू के पूर्व नेता अकबर मल्लिक और उनके भाई बाबर मल्लिक के आवास पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और स्थानीय स्तर पर भी अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, नालंदा के बैंगानाबाद मोहल्ले में बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में करीब छह घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया. छापेमारी की यह कार्रवाई अवैध हथियारों की गुप्त सूचना के आधार पर की गई. एसपी ने बताया कि उन्हें इन दोनों नेताओं के पास भारी मात्रा में हथियारों के जखीरे की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तत्काल एक विशेष टीम बनाकर दोनों ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया.
इस अभियान में बिहार थाना, लहेरी, सोहसराय और सदर डीएसपी की टीमें शामिल रहीं. पूरे मोहल्ले को पुलिस ने घेराबंदी कर सील कर दिया और किसी भी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई. अब तक की कार्रवाई में कुछ संदिग्ध दस्तावेज और सामग्री बरामद की गई है, हालांकि हथियारों की आधिकारिक बरामदगी की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.