लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चौथे चरण की शिक्षक बहाली (TRE-4) की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे हैं. लंबे समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में पटना कॉलेज कैंपस से मार्च पर निकले. यह काफिला भिखना पहाड़ी होते हुए डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़ रहा है
वहीं पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया है. हजारों की संख्या में जुटे अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने ट्वीट का कटआउट हाथों में लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लाखों पदों पर शिक्षक बहाली का वादा किया था. अभ्यर्थियों का कहना है कि मुख्यमंत्री हमेशा युवाओं और छात्रों के हित की बात करते हैं, लेकिन अधीनस्थ अधिकारी जानबूझकर परीक्षा में देरी कर उनकी छवि धूमिल कर रहे हैं. परीक्षा समय पर ना होने से ना केवल बेरोजगारों की परेशानियां बढ़ रही हैं, बल्कि उनकी तैयारी और भविष्य पर भी असर पड़ रहा है.