लाइव सिटीज, पटना: पटना में प्रशांत किशोर पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है. जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. सुरक्षा के लिए पुलिस पहले से बैरिकेडिंग लगायी हुई थी. प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज समर्थक बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने रोकने के लिए लाठी चलाई. इस दौरान एक समर्थक जख्मी भी हो गया है.
पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्वक जाकर सीएम को ज्ञापन देना चाहते हैं. पिछले 2 वर्ष में 94 लाख परिवार को दो-दो लाख रुपये देने का वादा किया था. आज तक एक भी परिवार को एक रुपया तक नहीं मिला. प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्ञापन में एक करोड़ लोगों ने हस्ताक्षर किया है, जिसे हम सरकार को देना चाहते हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि हमलोगों को मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया जा रहा है. जब कोई प्रतिनिधि आकर नहीं मिलता है तब तक हमलोग यहीं बैठे रहेंगे. अभी तो जंग की शुरुआत है. अभी तीन महीना बाकी है. इनका जीना हराम कर देंगे. इन्हें पता नहीं है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है.
लाठीचार्ज पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जवाब तो ऐसा देंगे कि पूरा बिहार देखेगा. आप देखते जाइये, नीतीश कुमार को उनके घर में नहीं घेर लिए तो दो देख लेना. ये पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर सकता है. एक लाख लोगों को लेकर पहुंचेंगे.