लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: चर्चा में रहने वाले मौलाना काजिम शबीब को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया. जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा था. इस दौरान समर्थकों के द्वारा सदर अस्पताल से लेकर कोर्ट परिसर तक भारी हंगामा किया गया है. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
पूरे मामले को लेकर नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि बीते दिनों वक्फ बोर्ड के आदेश के बाद कमरा मोहल्ला स्थित मस्जिद से उक्त मौलाना का स्वामित्व खत्म करवाया गया था तथा बोर्ड के आदेशानुसार संबंधित पदाधिकारी को बागडोर सौंपी गई थीं. कब्ज़ा दिलाया गया था. उसी समय इनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था.
प्रशासन का विरोध किया गया था इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके आधार पर कार्रवाई की गई है. इनके द्वारा हमेशा विवाद पैदा किया जाता है और झूठ फैला कर हंगामा करने की कोशिश की जाती है. साथ ही विरोध प्रदर्शन करने वालों पर विभिन्न वीडियो फुटेज के आधार पर भी कार्रवाई की जाए.