HomeBiharपटना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में शुरू होगा रोड शो

पटना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में शुरू होगा रोड शो

लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार की राजधानी पटना में रोड शो थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। पीएम पटना पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से दिनकर गोलंबर पहुंच रहे हैं। यहां से गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक वे रोड शो करेंगे। दिनकर गोलंबर पर पर पीएम मोदी का प्रचार रथ खड़ा है, जिसे फूलों से सजाया गया है। रोड शो के रास्ते में दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है। वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ है।

प्रधानमंत्री के रोड शो के मद्देनजर पटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 5000 सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। रोड शो के रास्ते में घरों की छत पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। हर गली में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती हुई है। वाहनों को रोका जा रहा है। बैरिकेडिंग से आगे किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री के पटना में रोड शा का रूट दिनकर गोलंबर से नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के समीप उद्योग भवन तक है। रोड शो पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पटना सिटी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा में मत्था टेकने जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments