लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में ताबड़तोड़ कार्यक्रम करने जा रहे हैं. राजधानी पटना में दूसरी बार रोड शो का आयोजन किया जा रहा है.बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और पहले चरण चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी बिहार में एक और जहां कई चुनावी सभा करने जा रहे हैं.
वहीं राजधानी पटना में पीएम मोदी का दूसरी बार रोड शो होने जा रहा है. पटना में रोड शो में पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार भी हिस्सा लेने वाले हैं.
लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री ने रोड शो किया था और अभी यह दूसरा मौका होगा जब पीएम मोदी पटना के सड़कों पर रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री का रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होगा, जो लगभग चार किलोमीटर तक होने वाला है. शाम 5:25 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा. मोदी पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा भी जाएंगे और वहां मत्था टेकेंगे, इसके बाद वो राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को भी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री बिहार के अन्य जिलों में चुनावी सभा को भी संबोधित करने वाले हैं. 1:30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा पहुंचेंगे और वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. आरा से प्रधानमंत्री शाहाबाद क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. आरा सदर सीट पर भाजपाने पूर्व विधायक संजय टाइगर को उम्मीदवार बनाया है. संजय टाइगर के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट मांगने का काम करेंगे. 3.30 पर प्रधानमंत्री का नवादा में चुनावी सभा होगा.
