लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया. पीएम ने एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने की लोगों से अपील की. पीएम के रोड शो में समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ी.इसबार तीसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री राजधानी पटना में रोड शो किए. इस बार रोड शो राजधानी पटना के दिनकर चौराहे से शुरू हुआ.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को नमन किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रथ पर जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह रहे. इसके अलावा बारी-बारी से एनडीए के प्रत्याशी रथ पर सवार हुए.
पीएम मोदी ने 6 प्रत्याशी के लिए रोड शो किए. रोड शो के दौरान एक बार में दो प्रत्याशी पीएम के साथ वाहन पर सवार हुए. दिनकर चौराहा पर पटना साहिब के प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा और कुम्हरार के प्रत्याशी संजय गुप्ता रहे. दोनों प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार किए. लोगों से जीत दिलाने की अपील की.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रथ पर दानापुर से भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव और फुलवारी से जदयू के प्रत्याशी श्याम रजक सवार हुए. तीसरे चरण में प्रधानमंत्री के रथ पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और दीघा विधायक संजीव चौरसिया सवार हुए.
