लाइव सिटीज, पटना: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को जमुई आ रहे हैं। वे भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और भाजपा के अन्य नेता भी शामिल होंगे।
पीएम जमुई के खैरा ब्लॉक के बल्लोपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही यहां से 8500 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा दो जनजातीय फ्रीडम फाइटर म्यूजियम और दो जनजातीय रिसर्च सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे।
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम के मुताबिक, जनजातीय समुदायों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर कई योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री पीएम-जनमन के तहत निर्मित 11 हजार घरों के गृह प्रवेश में भाग लेंगे।