लाइव सिटीज, मोतीहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने मोतिहारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. वहीं पीएम मोदी 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जो लोग पिछड़े और दलित की राजनीति करचते है, लेकिन किसी दूसरे का सम्मान नहीं करते हैं ऐसे लोगों से बिहार को बचाकर रखना है. बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार ने बहुत मेहनत की है. चंद्रमोहन राय का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी हस्तियों के मार्गदर्शन और मिलकर सुनहरा बिहार बनाना है. इसी के साथ मोदी ने एक नया नारा दिया और कहा कि बनाएंगे नया बिहार, फिर एनडीए सरकार.
मोदी ने कहा कि आज जिन लोगों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया, वे लोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है. जिसे आखिरी और सीमावर्ती गांव कहकर छोड़ दिया, उस गांव का हमने विकास किया. वो गांव अब देश का पहला गांव है. उन्होंने ओबीसी का जिक्र करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग दशकों से संवैधानिक दर्जे की मांग कर रहे थे, हमारी एनडीए की सरकार ने सब कि बात मानी ओबीसी के लिए काम किया, पिछड़ों के लिए जनमन योजना शुरू की
मंच से मोदी ने कहा कि बिहार के पास न संसाधन की कमी है और न सामर्थ्य की. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में मखाना की कीमत बढ़ी है. इससे किसानों को फायदा हो रहा है. इसी तरह मगही पान, लीची, आम, कतरनी चावल जैसे उत्पाद को अब देश दुनिया के बाजार से जोड़ा जाएगा.
मोदी ने कहा कि, पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं. हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है