लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके परिवारवालों से मुलाकात की. आज पीएम मोदी की बिहार के दो जिलों में बड़ी जनसभा है. समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय में भी पीएम मोदी एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
