HomeBiharपीएम मोदी फिर आ रहे हैं बिहार, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल...

पीएम मोदी फिर आ रहे हैं बिहार, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल समेत कई योजनाओं की देंगे सौगात

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति और विकास की धुरी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से घूमने वाली है। अप्रैल में होने वाले इस दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन से लेकर रोजगार और बुनियादी ढांचे की सौगातों तक, पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब और आधुनिक होने जा रहा है। नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिससे हवाई यातायात को और मजबूती मिलेगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि बिहार में निवेश और पर्यटन के नए द्वार भी खुलेंगे। पीएम मोदी इस दौरान बिहटा एयरपोर्ट का भी शिलान्यास करेंगे, जो राजधानी के वैकल्पिक हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। 50 लाख सरकारी नौकरियों और रोजगार के लक्ष्य के साथ राज्य में 12 लाख सरकारी नौकरियां और 38 लाख रोजगार के अवसर देने की बात कही गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments