लाइव सिटीज, बेगूसराय: पहले गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की। PM नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े 6 लेन पुल का उद्घाटन किया. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
वहीं पीएम ने सीएम के साथ हाथ मिलाकर ऊपर उठाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान पीएम एक नए रंग में नजर आए जब वे गमछा को हाथ में लेकर हवा में लहराने लगे.
PM ने कहा- ‘हम घुसपैठियों को देश से निकालकर रहेंगे। इन्हें आपके हक पर डाका नहीं डालने देंगे। कांग्रेस-RJD घुसपैठियों के साथ खड़े हैं।”पहले जेल में बैठकर लोग फाइलों पर साइन करते थे। हम ऐसा बिल लेकर आए हैं, जिसके दायरे में PM भी है। गिरफ्तारी होते ही पद जाएगा।