HomeBihar'PM मोदी खुद स्क्रिप्ट लिखे थे', महाराष्ट्र में हुए उलटफेर पर RJD...

‘PM मोदी खुद स्क्रिप्ट लिखे थे’, महाराष्ट्र में हुए उलटफेर पर RJD का बड़ा आरोप

लाइव सिटीज पटना: महाराष्ट्र में शरद पवार की एनसीपी में टूट के बाद बिहार में भी जमकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मामले पर महागठबंधन और बीजेपी आमने-सामने हो गई है. इस प्रकरण पर महागठबंधन के नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. वहीं बीजेपी इसे महागठबंधन के लिए एक सबक बता रही है. इस बीच आरजेडी से राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने पीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी ही एनसीपी में टूट का स्क्रिप्ट खुद लिखे थे.

आरजेडी से राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा कि महाराष्ट्र में नौ मंत्री एनसीपी कोटे से बने. अजित पवार डिप्टी सीएम बने. इन लोगों का खुद का यह निर्णय नहीं है. भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नेताओं के पीछे जांच एजेंसियों को लगाकर दवाब बनाया गया है. पीएम मोदी भोपाल में बोले ही थे किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे. वहीं महाराष्ट्र प्रकरण पर जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने कहा कि महाराष्ट्र से उत्साहित होकर अगर बीजेपी बिहार में टांग अड़ाने की कोशिश करेगी तो लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें हार जाएगी. जनता करारा जवाब देगी.

बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर देखा गया. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दिया. बताया जा रहा है कि अजित पवार 53 में से 40 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए. अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है. उनके साथ 8 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. कहा यह भी जा रहा है कि अजित पवार अपने चाचा के पार्टी पर दावा भी करने जा रहे हैं. वहीं शरद पवार का कहना है कि वह फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments