HomeBiharपीएम मोदी की बिहार के मतादाताओं से अपील, बोले- 'पहले मतदान, फिर...

पीएम मोदी की बिहार के मतादाताओं से अपील, बोले- ‘पहले मतदान, फिर जलपान

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान अब से थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग है और 1314 प्रत्याशी की किस्मत दांव पर है. इस चरण में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और बीजेपी के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जैसे दिग्गजों के बीच है.

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से वोट करने की अपील की है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”

आपको बता दें कि पहले और दूसरे चरण में कुल 7 करोड़ से अधिक वोटर्स हैं. पहले चरण में 3.75 करोड़ मतदाता हैं. इसबार 4 लाख सीनियर सीटिजन वोटर हैं. 100 वर्ष से ज्यादा के कुल 14 हजार मतदाता हैं. फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 14 लाख है. मतदाता वोट कास्ट करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments