लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लोगों को अब जरा सावधान होने की जरूरत है. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की तुलना में बिहार भी जहरीली हवा बहने लगी है. सुबह छह बजे दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य के 20 जिलों में जहरीली हवा बह रही है. हाजीपुर और राजधानी पटना तो रेड जोन में है. हाजीपुर में आज एक्यूआई 404 तक पहुंच गया है. 400 से पार की स्थिति में खास कर वृद्ध, बच्चे और किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
राजधानी पटना की हालत भी खराब है. पटना में आज एक्यूआई 306 दर्ज किया गया है. यह भी बहुत ज्यादा खराब है. हाजीपुर और पटना में दीपावली के समय से ही लगातार जहरीली हवा का प्रकोप देखा जा रहा है. हाजीपुर की बात करें तो दीपावली के समय से ही लगभग हर दिन एक्यूआई 300 के पार रह रहा है. पटना में भी 300 के आसपास एक्यूआई रिकॉर्ड किया जा रहा है.
आज खराब हवा के लिए रेड जोन में दो ही जिले हैं, लेकिन ऑरेंज और येलो में राज्य के कई जिले हैं. आज 12 जिले ऑरेंज जोन में हैं. इसमें से सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 290 एक्यूआई दर्ज किया गया है जो 300 के करीब है और बहुत ज्यादा खराब स्थिति में है. इसके अलावा बक्सर में एक्यूआई 263, राजगीर में 267, बेतिया में 248, बिहारशरीफ में 237, सहरसा में 232, अररिया में 229, गया में 220, सासाराम में 220, समस्तीपुर में 217, बेगूसराय में 206 और छपरा में 201 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है.