लाइव सिटीज, पटना: भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने जमशेदपुर में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मैं अब बिहार विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा। बीजेपी से चुनाव लड़ने के सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि समय बताएगा, अभी क्लीयर नहीं बोल सकता।
उन्होंने ये भी कहा कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा तो हार की है। पवन सिंह ने एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर ये बयान दिया। गौरतलब है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी कुछ दिन पहले रोहतास से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी के सुपर-डुपर स्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उन्हें पावर स्टार भी कहा जाता है और वह अपने बयानों और बेबाकी की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं। स्त्री-2 फिल्म में उनका गाना ‘आई नहीं’ काफी हिट हुआ था।