HomeBiharपत्नी ज्योति सिंह से विवादों के बीच पवन सिंह का बड़ा ऐलान,...

पत्नी ज्योति सिंह से विवादों के बीच पवन सिंह का बड़ा ऐलान, बिहार चुनाव को लेकर कही ये बात

लाइव सिटीज, पटना: भोजपुरी फिल्म स्टार और बीजेपी नेता पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हाल ही में वो बीजेपी में दोबारा शामिल हुए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि वो चुनाव जरूर लड़ेंगे. लेकिन अब इन अटकलों पर  विराम लग गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर चुनाव न लड़ने का ऐलान किया.

पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ज्वाइन नहीं की थी और ना ही मुझे चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमेशा रहूंगा.”

बता दें कि एक हफ्ते पहले पवन सिंह की बीजेपी में औपचारिक वापसी हुई थी. इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े और रितुराज सिन्हा मौजूद थे. उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें सार्वजनिक रूप से आशीर्वाद दिया. जिससे 2024 का विवाद खत्म हो गया. दरअसल 2024 के लोकसभा चुनाव में वो कुशवाहा के खिलाफ मैदान में उतरे थे. बीजेपी में वापसी के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘विकसित बिहार’ के विज़न पर काम करेंगे. इसके बाद पवन सिंह दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मिले. इन बैठकों के बाद पुराने मतभेद खत्म हो गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments