लाइव सिटीज, पटना: खेसारी लाल यादव को आरजेडी ने टिकट दिया है। वहीं, रितेश पांडे जन सुराज और ज्योति सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे अभिनेता स्टार प्रचारक की भूमिका में हैं। इस बीच खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।
हाल ही में खेसारी लाल यादव ने एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “भोजपुरी के चारों सुपरस्टार को हम चार दिन में पागल कर देंगे।” इस पर पावर स्टार पवन सिंह ने तीखा पलटवार किया है। मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा, “वो पहले से ही पागल हैं, अब दूसरे को क्या पागल बनाएंगे!”
तलाक वाले सवाल पर पवन सिंह ने संयमित जवाब देते हुए कहा, “भैया, जाने दीजिए, उतारने दीजिए। हम लोग मर्यादा में रहना जानते हैं।” वहीं, खेसारी लाल के “बुलडोजर” वाले बयान पर पवन सिंह ने कहा, “लीगल या अनलीगल क्या मामला है, इसके बारे में हम कैसे कुछ कह सकते हैं।” धर्म और विकास की राजनीति पर पवन सिंह ने कहा, “हमको पूजा-पाठ भी करना है और विकास का भी काम करना है। दोनों हमारी जिम्मेदारी है।”
