HomeBiharगणतंत्र दिवस पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, गांधी मैदान के आसपास...

गणतंत्र दिवस पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, गांधी मैदान के आसपास कई रूट रहेंगे बंद

लाइव सिटीज, पटना: गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार (26 जनवरी) को गांधी मैदान और उसके आसपास की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक गांधी मैदान की तरफ वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर तक का मार्ग राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा. डाकबंगला से बुद्धमार्ग से पुलिस लाइन तक पूर्व और जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे. वाहन बोरिंग रोड मोड़ से विद्यापति मार्ग होते पुलिस लाइन तिराहा तक जा सकेंगे.

न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड, छज्जूबाग में एसडीओ आवास से जेपी गोलंबर की ओर और बुद्धमार्ग में छज्जूबाग मोड़ से एसडीओ आवास की तरफ वाहनों का परिचालन रहेगा. न्यू गंगा पथ से आयकर कार्यालय के सामने से पथसारक वाहन ही एन सिन्हा इंस्टिट्यूट और गांधी मैदान की ओर जाएंगे. फ्रेजर रोड से आने वाले निजी वाहनों को डाकबंगला चौराहे से मोड़ दिया जाएगा. ये वाहन भट्टाचार्य चौक–पीरमुहानी–नाला रोड होते जाएंगे.

ऑटो, ई-रिक्शा और बसों का परिचाल पटना जंक्शन से डाकबंगला, न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्य चौक होते एग्जीबिशन रोड से बिग बाजार तक आएंगे और वहीं से वापस भट्टाचार्य मोड़, सीडी बिल्डिंग, गोविंदपुर होते जंक्शन तक जा सकेंगे. पटना सिटी की ओर से आने वाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट–बारी पथ होते खाजांची रोड के दक्षिण तक आएंगे और यहीं से लौटेंगे. इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली बसें गांधी चौक, महात्मा गांधी सेतु, दरियापुर तिराहा, नाला रोड, पीरमुहानी होते पटना जंक्शन तक जाएंगी और इसी मार्ग से वापस होंगी

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित दर्शकों के लिए गेट किए गए चिन्हित सुरक्षा के लिहाज से 2000 से अधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं. गांधी मैदान में प्रवेश के लिए कर अलग-अलग गेट चिन्हित किए गए हैं. गेट नंबर 1 से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का प्रवेश. अतिथियों का प्रवेश गेट नंबर 10 से, महिलाओं का प्रवेश गेट नंबर 12 और 13 से, छात्रों का प्रवेश गेट नंबर 2, 3 और 4 से, आम लोगों का प्रवेश गेट नंबर 6 और 7 से मीडिया का प्रवेश गेट नंबर 9 से होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments