लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में कड़कड़ाती ठंड के चलते हाल खराब है। लोग सुबह में भी रजाई और कंबल से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों और बच्चों को है। बुजुर्गों को घर में अच्छे से हीटर या गर्म माहौल में रखने की सलाह दी गई है। लेकिन दिक्कत उन बच्चों के साथ है जो इसी ठंड और कोहरे में सुबह-सुबह स्कूल जा रहे हैं। पटना डीएम ने इसको देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
पटना डीएम की तरफ से जारी चिट्ठी में लिखा गया है कि ‘जिले में अत्याधिक ठंड और विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है। जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।’
इसके बाद चिट्ठी में लिखा गया है कि ‘अत इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक 18078 के क्रम में मैं डॉ त्यागराजन एस एम, जिला दंडाधिकारी, पटना, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत पटना जिले के सभी निजी सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में सभी कक्षा के शैक्षणिक गतिविधियों पर सुबह 9 बजे से पहले और शाम 4.30 के बाद प्रतिबंध लगाता हूं।’ नीचे आप वो चिट्ठी पढ़ सकते हैं।
