HomeBiharपटना NEET छात्रा कांड: अब CBI करेगी जांच, गृह मंत्री सम्राट चौधरी...

पटना NEET छात्रा कांड: अब CBI करेगी जांच, गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने की पुष्टि

लाइव सिटीज, पटना: पटना में हुए चर्चित नीट छात्रा कांड की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी गई है। इस फैसले की आधिकारिक पुष्टि बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने की है। लंबे समय से पटना पुलिस पर इस मामले में लापरवाही और लीपापोती के आरोप लग रहे थे, जिसके बाद सरकार ने यह अहम कदम उठाया है।

सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि – बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने भारत सरकार से पटना में हुए NEET छात्रा की हत्या के मामले (कांड संख्या- 14/26) को CBI से जांच का आग्रह किया है। घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए।

बताया जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही मामले से जुड़े सभी दस्तावेज, साक्ष्य और पुलिस की अब तक की जांच रिपोर्ट अपने कब्जे में लेगी। इसके बाद नए सिरे से जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें गवाहों के बयान दोबारा दर्ज करना, तकनीकी साक्ष्यों की जांच और आरोपियों की भूमिका की गहराई से पड़ताल शामिल होगी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments